[ad_1]
बुधनी विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण कराई जा रही है। भैरुंदा नगर में मतदान के लिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
.
जानकारी के अनुसार बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारी मतदाता पर्ची वितरण के लिए मतदाता के घर-घर जाकर पर्ची वितरण कर रहे हैं। इसके साथ ही मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं।
लोग एक दूसरे को मतदान के लिए करें प्रेरित कर्मचारी मतदाताओं को मतदान का महत्व बता रहे हैं। मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वे स्वयं मतदान करें और अपने पड़ोस तथा महोल्ले में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
13 नवम्बर को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित जिले में मतदाता जागरूकता के तहत अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इधर राज्य शासन ने सीहोर जिले की 156-बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान दिवस यानी 13 नवम्बर को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।
[ad_2]
Source link