[ad_1]
रोहतक के एक गांव में नाबालिक बच्चा लापता हो गया। जो शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लोटा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
.
रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना में रोहतक के नजदीकी गांव निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह रोहतक शहर में किराए पर रहती है। उसका एक करीब 15 साल का लड़का है, जो पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है। 3 नवंबर की शाम को करीब 4 बजे उसका नाबालिग बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया। पता लगता ही परिवार वालों ने बच्चे की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं पर नहीं मिला। जो पहले भी घर से चला गया था, लेकिन अगले ही दिन घर वापस आ गया था। उन्होंने बच्चे को आसपास व रिश्तेदारियों में भी तलाश किया। लेकिन कहीं पर कोई सूचना नहीं मिली, तो मामले की सूचना पुलिस को दे दी और बच्चे को तलाश करने की गुहार लगाई। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके बच्चे की तलाश आरंभ कर दी।
[ad_2]
Source link