[ad_1]
सेक्टर-1 में नेहरू पार्क से सोहराही तक सड़क पर निकली हुई रोड़ियां।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सेक्टर-1 स्थित नेहरू पार्क से लेकर सोलहाराही तालाब से होकर गुजरते शमशान घाट तक की सड़क जल्द बनेगी। इस पर तकरीबन 35.50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। इस सड़क की हालत काफी लंबे समय से खस्ताहाल
.
बरसात के दिनों में इस रास्ते पर और ज्यादा स्थिति खराब हो जाती है क्योंकि जगह-जगह जलभराव देखने को मिलता है। गड्ढे होने के कारण कई बार गिरने की भी आशंका बनी रहती है। इससे सेक्टरवासी भी लंबे समय से परेशान हैं। फिलहाल जो सड़क बनाई जाएगी वह आरसीसी की होगी। टेंडर फाइनल होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
नई सड़कें 6 माह के भीतर बिखर रही
दूसरी तरफ बरसात के बाद शहर की सड़कों पर बने भारी-भरकम गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बन हुए है। नगर परिषद की तरफ से बनाई गई नई सड़कें 6 माह के भीतर ही बिखर चुकी हैं। इन सड़कों की रोड़िया बिखर रही है और गड्ढे हो चुके है। नगर परिषद को नई सड़कों पर पैचवर्क करने में ज्यादा भरोसा है। नगर परिषद की तरफ से सेक्टर- 3, सेक्टर-4 व सचिवालय के सामने तारकोल की सड़क बनाई गई थी, जोकि टूट कर बिखर रही है तथा इन सड़कों पर कई बार पैचवर्क किया जा चुका है।
इन जगहों पर सड़क की हालत खराब
सेक्टर-3 में बावल रोड को गढ़ी बालनी रोड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से अधूरी पड़ी हुई है, लेकिन विभाग को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। वर्तमान में शहर की ज्यादातर सड़कें गड्डों में तब्दील होकर लोगों के आफत बनी हुई है। शहर के सरकुलर रोड, बावल रोड, मिनी बाइपास, मॉडल टाउन, ब्रास मार्केट व सेक्टर सहित कॉलोनियों व बाजार की सड़कों पर गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे है। भाड़ावास गेट से मोती चौक, गोकल बाजार, रेलवे रोड व काठमंडी की सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है।
ये सड़कें नए सिरे से बनेगी
शहर के मुख्य बाजार गोकल गेट, अग्रसेन चौक, विश्वकर्मा चौक, रेल रोड, अनाज मंडी रोड व अन्य जगहों पर सीसी मार्ग बनेंगे। मौजूदा समय में सीसी मार्ग की ज्यादा जरूरत है। सीसी रोड काफी मजबूत भी होता है और बरसात से सड़क को नुकसान भी नहीं पहुंचता है। मामले में नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रक्रिया चल रही है, मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
विकास कार्यो में लाई जा रही तेजी: चेयरपर्सन
नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव बीतने के बाद नगर परिषद की तरफ से विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसके लिए कई विकास कार्यों के टेंडर जल्द छोड़ जाएंगे। कुछ टेंडर छोड़ भी दिए गए हैं। फिलहाल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
[ad_2]
Source link