[ad_1]
रायसेन में नगर पालिका के ‘पॉलिथीन मुक्त अभियान’ को लेकर सोमवार शाम नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने अमले के साथ दुकानों पर पहुंचकर पॉलिथीन चेक की। वहीं पॉलिथीन का उपयोग करने वाले सात दुकानदारों पर जुर्माना लगाया।
.
इस दौरान दो दुकानदार कपड़े के थैले का उपयोग करते पाए जाने पर उनको प्रोत्साहित भी किया। दुकानदारों ने कहा कि अन्य दुकानदार और ग्राहकों को पॉलिथीन से मुक्त करने के लिए उनके द्वारा कपड़े के थैले का उपयोग किया जाता है। शहर पॉलीथीन मुक्त होना चाहिए, इसे लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा।
वहीं सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर सोमवार शाम को दुकानों पर पॉलिथीन चेक की गई। इनमें से सात दुकानदारों पर 100-100 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
महामाया चौक पर गांधी प्रतिमा के आसपास फल और सब्जी के ठेले लगाने वाले दुकानदारों को अपना ठेला गांधी प्रतिमा के आसपास नहीं लगाने को लेकर हिदायत दी है।
[ad_2]
Source link