[ad_1]
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने ली पार्षदों की बैठक।
नरवाना में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नगर पार्षदों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी विकास कार्यों के टेंडर लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत निर्धारित समय पर करवाएं ।
.
इसके अलावा ऐसे टेंडर जिन्हें अलॉट हुए 6 महीने या इससे ज्यादा का वक्त हो चुका है और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुए हैं। उन सभी ठेकेदारों एवं फर्मों को नगर परिषद द्वारा कार्य शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। इसके लिए संबंधित फर्मों को बाकायदा लिखित नोटिस जारी कर अवगत कराया कराएं कि वे एक सप्ताह में कार्य शुरू करें अन्यथा अलाट टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।
टेंडर अलॉट करने बनाई जाएगी कमेटी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के टेंडर अलॉट करने के लिए विशेष कमेटी गठित की जाएगी। इस पांच सदस्य कमेटी में दो प्रशासनिक अधिकारी और तीन नगर पार्षद शामिल होंगे। बेदी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाना होना चाहिए।
इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल और निष्पक्षता से अपने जिम्मेदारी निभाएं, ताकि शहर में विकास की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं सरकार का शहर की प्रगति में पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर सदन की बैठक जरूर बुलाएं और इसमें लंबित एवं अधूरे कार्य को पूरा करवाने के एजेंडा पर सकारात्मक विचार विमर्श करें।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम नरवाना दलजीत सिंह, जिला नगरायुक्त गुलजार मलिक, डीएसपी अमित भाटिया, ईओ नगर परिषद ऋषिकेश, नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश विशाल मिर्धा, उपप्रधान नगर परिषद शशिकांत शर्मा सहित अन्य नगर पार्षद तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link