[ad_1]
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में किसानों को डीएपी न मिलने पर किसानों में रोष जताया। किसानों ने केन्द्रीय सहकारी समिति शाखा के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने तीन दिन से खाद के एडवांस रूपए जमा करने का भी कर्मचारियों पर आरोप लगाया। वहीं प्रबंधक स
.
बवानी खेड़ा के किसानों ने रत्न सिंह, अमर सिंह, शमशेर सिंह, बलबीर, रामभगत आदि ने बताया कि पिछले काफी दिनों से उन्हें खाद नहीं मिली है। जिसके लिए वे बार बार चक्कर काटकर थक चुके हैं।
बिना खाना खाए बैठे हुए हैं- किसान
उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को आने की बात कही और वे रविवार को भी आए और सुबह से शाम तक बैठे रहे। यही हाल सोमवार को भी हुआ। किसानों ने बताया कि वे बिना खाना खाए हुए यहां मौजूद हैं, अधिकारी व कर्मचारी केवल लॉलीपॉप देने का काम कर रहे हैं।
किसानों ने बताया कि लोहारी जाटू, बलियाली, सहित अन्य स्थानों पर खाद भेज दी गई है। जबकि उनसे रूपए भी ले लिए और खाद नहीं दी जा रही है। इसी से आहत होकर किसानों ने सोमवार सांय साढ़े चार बजे के क़रीबन रोष प्रदर्शन किया।
किसानों से नहीं लिए एडवांस में रूपए- प्रबंधक
वहीं जब इस बारे में प्रबंधक सुखबीर ने बताया कि एडवांस में रूपए नहीं लिए गए हैं। आज सायं तक खाद आने की संभावना है, आते ही किसानों को वितरित कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link