[ad_1]
Justin Trudeau wishes on Diwali : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक नया वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कई अलग-अलग दिवाली समारोह में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ भाग लेते और दिवाली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में जस्टिन ट्रूडो कह रहे हैं कि पिछले कुछ महीनों में वह तीन हिंदू मंदिरों में गए हैं. वहां जाकर लोगों से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में बंधे कलावा को भी दिखाया और जलेबी खाते हुए भी दिखे. हालांकि कई लोगों ने इसे कनाडा इलेक्शन के पहले हिंदू समुदाय के लोगों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कोशिश कहा है.
दिवाली पर ट्वीट करके कही थी ये बात
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 31 अक्टूबर (गुरुवार) को हिंदू समुदाय के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया था. ट्वीट में जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “दिवाली बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत पर मनाई जाती है. दिवाली हिंदू कनाडाई लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. नवंबर माह में हम कनाडा में हिंदू विरासत माह भी मना रहे हैं और ऐसे में हम हिंदू समुदाय के साथ उनके जश्न में शामिल हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. ताकि वे स्वतंत्र रूप से गर्व के साथ अपने धर्म का पालन कर सकें. मैं सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. रौशनी का त्योहार हमारे लिए खुशी और समृद्धि लेकर आए.”
पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़े
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ नजर आए हैं. लेकिन उनकी सरकार पर खालिस्तान समर्थक लोगों के समर्थन करने और हिंदूओं के लिए गंभीर न होने का भी आरोप लगा है. वहीं, भारत के साथ भी पिछले कुछ समय से कनाडा के रिश्तों में टकराव देखा गया है. इन दिनों भारत और कनाडा के संबंध काफी खराब हुए हैं. ट्रूडो ने कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप का भारत सरकार पर लगाया है. जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ेंः कनाडा में मंदिर के बाहर लगे बंटोगे तो कटोगे के नारे, यहीं हिंदुओं पर चलीं लाठियां, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया
[ad_2]
Source link