[ad_1]
बुरहानपुर में सकलपंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज का तीन दिवसीय गरबा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली के उपलक्ष्य में हर साल आयोजित होने वाले इस उत्सव में देशभर से गुजराती समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। 2 से 4 नवंबर तक चलने वाले इस उ
.
समाज अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि हर साल समाज के लोग दीपावली पर उत्सव मनाने के लिए बुरहानपुर आते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। सोमवार रात को तीसरे दिन गरबा होगा और फिर समापन होगा। मीडिया प्रभारी धन्नालाल दलाल ने कहा कि इस उत्सव में युवक-युवतियां और परिवार मिलकर गरबा करते हैं। कई बार इस दौरान रिश्ते भी तय हो जाते हैं।
गुजराती मोढ़ वणिक समाज का तीन दिवसीय गरबा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
समापन और पुरस्कार वितरण आज उत्सव की शुरुआत 2 नवंबर को हुई थी। 3 नवंबर को भी गरबा हुआ। आज रात समापन और पुरस्कार वितरण होगा। बुरहानपुर के अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, गुजरात, महाराष्ट्र और विदेश से भी समाज के लोग यहां आए हैं।
आज समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का होगा आयोजन।
[ad_2]
Source link