[ad_1]
कैथल के पाई गांव में रविवार शाम को कार और स्कूटी की टक्कर में बाप-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय बलिंद्र और उसकी दो साल की बेटी हिमांशी के रूप में हुई है। पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों ने दोनों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया था। जिनमें से हिमां
.
धर्मकांटा से निकलकर सामने आ गया वाहन मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार शाम के समय एक कार राजौंद से पाई की ओर आ रही थी। जैसे ही उनकी कार धर्मकांटा के निकट पहुंची तो धर्मकांटा से निकलकर एक वाहन सड़क पर आ गया। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कार चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार सामने साइड में खड़ी स्कूटी से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में टक्कर लगने से स्कूटी चालक बलिंद्र अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ दूर जा गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।
15 दिन पहले हुआ था बेटे का जन्म दविंदर ने बताया कि मृतक बलिंद्र गन्नौर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जो दीपावली त्योहार को लेकर अपने घर आया हुआ था। 15 दिन पहले ही मृतक के घर बेटे का जन्म हुआ था, अब उसके पीछे परिवार में उसकी पत्नी व बेटी के अलावा एक 15 दिन का बेटा रह गया है। रविवार शाम वह अपनी 2 साल की बेटी हिमांशी के साथ खेत में गया हुआ था, वापस आते समय बलिंद्र ने अपनी स्कूटी के आगे अपनी बेटी को खड़ा किया था और पीछे घास की गठरी रखी थी।
स्पीड तेज होने के चलते कंट्रोल से बाहर हुई कार जब वह अपने गांव में पहुंचा तो तभी एक कार राजौंद से पाई की ओर आ रही थी। जैसे ही उनकी कार धर्मकांटा के निकट पहुंची तो धर्मकांटा से निकलकर एक वाहन सड़क पर आ गई। कार की स्पीड अधिक होने के कारण चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार सामने साइड में खड़ी स्कूटी से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में टक्कर लगने से स्कूटी चालक बलिंद्र और उसकी बेटी की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link