[ad_1]
जिले में मौसम की मार से सामान्य किसान के साथ ही वे किसान भी आहत हुए हैं जो कि बीज उत्पादन से जुड़े थे। हम बात कर रहे हैं सोयाबीन के बीज की। जिले से राजस्थान सीड निगम को सोयाबीन का करीब 15 हजार क्विंटल बीज खरीदना था पर मौसम की मार के कारण सोयाबीन बिगड
.
पूरे मौसम में करते हैं निगरानी
सीड निगम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बीज पैदा करता है। इसके लिए पहले किसानों का बीज उपलब्ध कराया जाता है। इसके बाद फसल बुवाई के बाद समय समय पर इसकी निगरानी करता है। इसके साथ ही फसल में लगाने के लिए खाद बीज की जानकारी भी देता है। फसल पैदावार तक समय समय पर खेत से जुड़ा रहता है। इसके बाद जब सोयाबीन सीड निगम के सयंत्र तक पहुंचता है तो इसकी ग्रेडिंग की जाती है। इसके बाद की खरीदता है। हालांकि सीड निगम को किसानों को बाजार भाज से ज्यादा राशि देता है। इस वर्ष 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल में बीज खरीदा गया है।
केवल 5 हजार क्विंटल ही मिला
मौसम की गड़बड़ का असर सभी फसलों पर देखने को मिला है। इससे सोयाबीन भी कैसे अछूता रह सकता है। फिर भी हमने कोशिश की है। बांसवाड़ा में हमने 5 हजार क्विंटल सोयाबीन का बीज खरीदा है। बुवाई के समय जरूरत होगी तब कहीं ना कहीं से व्यवस्था की जाएगी।
दिनेश कुमार, संयंत्र व्यवस्थापक राजस्थान बीज निगम, बांसवाड़ा
[ad_2]
Source link