[ad_1]
नई दिल्ली: ईरान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़की ने सरेआम अपने कपड़े उतार दिए. ईरान में ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम के बीच लड़की की यह बगावत चर्चा का विषय है. ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक लड़की ने अपने अंडरगारमेंट्स तक के सारे कपड़े उतार दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की का यह प्रदर्शन ईरान में इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ था. बताया गया कि उस लड़की ने हिजाब के विरोध में कपड़े उतारकर अपना विरोध जताया.
दरअसल, ईरान में हिजाब को लेकर लंबे समय से विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. वहां हिजाब और ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम है. कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं. इसी के खिलाफ लड़की ने कपरे उतार कर अपना विरोध जताया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड्स उस अज्ञात लड़की को पकड़े हुए दिख रहे हैं. वीडियो में लड़की केवल ब्रा और पैंटी में दिख रही है और कैंपस के बाहर इधर-उधर घूम रही है.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजब का कहना है कि लड़की बहुत ज्यादा मानसिक दबाव में थी और उसे कोई मानसिक बीमारी है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि लड़की का ये कदम एक सोचा-समझा विरोध था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ली ला नाम की यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादातर महिलाओं के लिए पब्लिक प्लेस पर अंडरगारमेंट्स में होना किसी बुरे सपने जैसा होता है… ये (अधिकारियों) की तरफ से हिजाब को अनिवार्य करने की जिद के खिलाफ एक रिएक्शन है.’
A female Tehran Science & Research University student (reportedly called Ahoo Daryayee) removed her clothes in protest to harassment over hijab rules. She was violently beaten, arrested & reportedly transferred to a psychiatric ward. #FreeGirlOfScienceResearch #دختر_علوم_تحقیقات pic.twitter.com/kkjQ231afx
— Maryam Namazie مریم نمازی (@MaryamNamazie) November 3, 2024
[ad_2]
Source link