[ad_1]
चतरा में हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह रविवार को सिमरिया पहुंचे। इस दौरान वे सिमरिया विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाग लिया औऱ मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास और चतरा विधानसभा उम्मीदवार जनार्दन पासवान को अपना
.
सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड का यह चुनाव सरकार बदलने का सिर्फ चुनाव नहीं है बल्कि झारखंड को संवारने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस राज्य में माटी बेटी रोटी को सुरक्षित करने का काम भाजपा करेगी।
राज्य के विकास के लिए भाजपा कटिबद्घ
संबोधन में कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग को भाजपा ने सम्मान दिया, पिछड़ा वर्ग को मोदी ने सम्मानित किया। 27 फीसदी आरक्षण भारत सरकार ने दिया। आगे कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास को लेकर कटिबद्घ है। मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना, आदिवासी योजना भी झारखंड से ही लागू हुई है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार में 50 लाख तक कि रजिस्ट्री 1 रुपए में अपने शासन में बंद कर किया। इस योजना को दोबारा चालू किया जाएगा।
ढाई लाख युवाओं को देंगे रोजगार संबोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर ढाई लाख युवाओं को रोजगार देंगे। किसानों का धान 3100 रुपए क्विंटल खरीददारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को रोकने में हेमंत सोरेन की सरकार नाकाम है। भाजपा सरकार में आते ही एक एक घुसपैठिया को चुन चुन कर भगाएंगे। इस सरकार ने कहा था कि युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन आपने क्या किया आपके पास जबाब नहीं है। इस सरकार में पेपर लीक सबसे ज्यादा हुआ। अगर पेपर लीक हमारी सरकार में हुई तो उल्टा लटका कर इन माफियाओं को सीधा करेंगे।
[ad_2]
Source link