[ad_1]
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ अब इस दुनिया में नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया में 5.48 मीटर (18 फीट) लंबा मगरमच्छ 100 साल से अधिक उम्र था. वह दुनिया का सबसे लंबा जीवित मगरमच्छ होने का रिकॉर्ड रखता था. मगर अब वह इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. एक वन्यजीव अभयारण्य के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि वह 110 साल से भी अधिक उम्र का था.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वींसलैंड के पर्यटन शहर केर्न्स के पास ग्रीन आइलैंड स्थित मैरीनलैंड मेलानेशिया क्रोकोडाइल हैबिटेट ने फेसबुक पर बताया कि एक टन से भी ज़्यादा वज़न वाला कैसियस 15 अक्टूबर से बीमार चल रहा था.
क्वींसलैंड के पर्यटन शहर केर्न्स के पास ग्रीन आइलैंड स्थित मरीनलैंड मेलानेशिया क्रोकोडाइल हैबिटेट ने फेसबुक पर बताया कि एक टन से भी अधिक वजन वाला कैसियस नामक मगरमच्छ 15 अक्टूबर से ही बीमार था. वह बहुत बूढ़ा था और माना जा रहा था कि वह एक जंगली मगरमच्छ से भी अधिक सालों तक जीवित रहा. हैबिटेट ने आगे लिखा कि कैसियस को बहुत याद किया जाएगा, मगर उसके लिए हमारा प्यार और उसकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.
संगठन की वेबसाइट में बताया गया है कि वह 1987 से अभयारण्य में रह रहा था. उसे पड़ोसी राज्य नॉर्थन टेरिटरी से यहां लाया गया था. वहां मगरमच्छ पर्यटन उद्योग का एक अहम हिस्सा हैं. खारे पानी का मगरमच्छ कैसियस दुनिया का सबसे बड़ा जीवित मगरमच्छ होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखता था. गिनीज के मुताबिक, मगरमच्छ कैसियस ने यह खिताब फिलिपींस के मगरमच्छ लोलोंग की 2013 में मौत के बाद हासिल किया था. उस लोलोंग की लंबाई 6.17 मीटर (20 फीट 3 इंच) थी.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:43 IST
[ad_2]
Source link