[ad_1]
दो से तीन दिनों में जारी हो जाएगा आजसू का घोषणा पत्र
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो रविवार को गिरिडीह के डुमरी पहुंचे। वह डुमरी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के को-ऑर्डिनेशन बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो
.
हेमंत सोरेन के शासन में युवा ठगे गए
कहा कि पांच वर्षों के शासन में प्रदेश की इस सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। रोजगार के अभाव में यहां के युवा पलायन कर रहे हैं। इससे बड़ा मुद्दा और क्या हो सकता है। भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में महिलाओं के नाम होने वाली जमीन रजिस्ट्री 1 रुपया में करने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह हमारी पुरानी घोषणा है। रघुवर सरकार के समय इसे शुरू किया गया था। उसे हम फिर चालू करेगें। भाजपा के घोषणा पत्र में आदिवासियों पर यूसीसी लागू नहीं करने की घोषणा का उन्होंने समर्थन किया।
डुमरी सीट निकालना मेरा लक्ष्य
कहा कि हम सरना धर्म कोड के पक्षधर है। हम इसे लागू करने को लेकर हमेशा आंदोलन भी करते आए हैं। कहा कि आज की बैठक को-ऑर्डिनेशन और लक्ष्य पर था। हमारा लक्ष्य हर हाल में डुमरी विधानसभा सीट निकालना और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाना है। लोगों की जन भावनाओं के अनुसार एनडीए के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर काम करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करेगें। कहा कि इस बार का डुमरी विधानसभा का चुनाव हमलोगों को अन्य चुनावों से बेहतर परिणाम देगा।
[ad_2]
Source link