[ad_1]
अजमेर जिले के नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया। जिससे ट्रक में भरे टमाटर दूर-दूर तक बिखर गए। सड़क पर टमाटर बिखरे देखकर आसपास के लोग और राहगीर टमाटर लूटने में
.
सड़क पर बिखरे टमाटर व पलटा ट्रक।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- नासिक से टमाटर भरकर एक ट्रक जम्मू कश्मीर जा रहा था। कानाखेड़ी गांव के निकट पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रक असंतुलित हो गया और सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद सड़क पर बिखरे टमाटकर को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया। फिलहाल पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
पढें ये खबर भी…
राजस्थान बोर्ड में बोनस को लेकर शिक्षा मंत्री को शिकायत:दीपावली पर बोर्ड कार्मिकों को दिए गए 35 हजार, सेक्रेटरी ने कहा-ये बोनस नहीं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दीपावली के अवसर पर हर साल कार्मिकों को दी जाने वाली राशि को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने इसे लूट करार देते हुए शिक्षा मंत्री को शिकायत की है। बता दें कि इस साल बोर्ड कार्मिकों को यह राशि 35 हजार दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link