[ad_1]
स्टेट हाईवे 117 पर संदिग्ध अवस्था में कार में आग लगने से कार चालक जिंदा जल गया।
बोलेरो कार में ड्राइवर जिंदा जल गया। अभी इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मृतक के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को गिरफ्तार करने और आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे ह
.
जानकारी के अनुसार टोंक जिले के चराई निवासी हेमराज बैरवा (35) बीती रात करीब आठ बजे सोहेला से डिग्गी रोड पर जा रहा था। टोल नाके के पास संदिग्ध अवस्था में कार में आग लग गई। इससे हेमराज जिंदा जल गया। इसका पता लगने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझवाकर शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उधर, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे मृतक के परिजन, ग्रामीण।
आज सुबह करीब 8 बजे परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों के समझाने पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे निष्पक्ष जांच और नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण माने। फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर ASP बृजेश सिंह भाटी, DYSP विधार्थी, बरोनी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
हेमराज को जलाया है
इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हेमराज को रोककर उसे जीप की सीट के बांधकर आग लगाकर मार दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हेमराज बैरवा अपनी बोलेरो को ईसरदा बांध प्रोजेक्ट पर ठेके पर लगाकर अपना जीवन यापन करता था। वह ही परिवार में कमाने वाला था। इसके दो-तीन साल का छोटा बच्चा है।
हादसा या हत्या, दोनों ही बिंदुओं पर जांच जारी
टोंक DYSP राजेश विधार्थी ने बताया कि इस मामले में सभी बिंदुओं को लेकर जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कि यह दुर्घटना है या हत्या की गई है। दोनों ही बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link