[ad_1]
अजमेर में ईडी के अधिकारी के एक सूने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करने व तोड़ने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अलवर गेट थाना पुलिस ने उसके घर से पकड़ा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि राजकोट में आरोपी के खिलाफ ईडी
.
पुलिस के अनुसार, केन्द्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय में राजकोट-गुजरात में पोस्टेड अधिकारी व एम डी कॉलोनी, नाका मदार अजमेर निवासी जय किशन हिंगोरानी ने बताया था कि 4 अगस्त को सुबह 11 बजे जब निवास स्थान पर लगे कैमरों का स्वयं के मोबाइल से देखा तो पता चला कि चार कैमरों में से दो कैमरे काम नहीं कर रहे है। पता किया तो पाया कि एक कैमरा तो तार काटकर चोरी किया गया और दूसरा कैमरा चोरी करने की नीयत से खींचा गया है और नहीं उखड़ने पर उसका तार काटकर कनेक्शन काटा गया।
इसके बाद पिछले दिनों की विडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल पर देखी तो पता चला कि 28 जुलाई को एक संदिग्ध व्यक्ति मुँह पर कपडा बांधकर घर की रेकी कर रहा था और फिर वह घर में मेन गेट खोलकर अन्दर गया और जायजा लेकर फिर बाहर आया। इसके बाद वह घर की चार दीवारी के ऊपर लगे कैमरे की तरफ बढ़ा और इसी दौरान घर के बाहर लगे चंपा के पेड़ की टहनी तोड़ी जो कैमरे तक पहुँचने में बाधा बन रही थी। बाद में वह अपने हाथ में कुछ औजार लेकर पुनः घर के अन्दर घुस गया और उसके बाद दोनों कैमरा डिस्कनेक्ट हो गए।
हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति उसी गली में रहने वाला आलोक भारद्वाज शर्मा प्रतीत हो रहा है, जो रंजिश व द्वेष रखता है। इसका एक मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में वह भयभीत है तथा अपने घर की सुरक्षा को लेकर आशंकित है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उसके बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।
पढें ये खबर भी…
ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी:बोला- 1 बटन दबाऊंगा, खानदान खत्म कर दूंगा; जेल जाने और मरने से नहीं डरता
अजमेर के रहने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर को उनके पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link