[ad_1]
श्री नेमीनाथ नवरंग मण्डल छावनी के सदस्य शांतनु जैन एवं आईआईएम स्टूडेण्ट सुदर्शन जैन ने भाईदूज के अवसर पर जलवायु परिवर्तन विषय पर अमित अपार्टमेंट परिसर में खूबसूरत रांगोली बनाकर भाई दूज के अवसर पर्यावरण सुरक्षा का बहनों से वचन लिया।
.
उन्होंने अपने दादाजी जयसेन जैन की प्रेरणा से बनाई रांगोली के माध्यम से बताया कि पृथ्वी का तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया है, जिससे ग्लेशियर पिघल रहे हैं और वृक्षों के सूखने से मौसम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जहां दीपावली के आसपास ठण्ड शुरू हो जाती थी, फिलहाल गर्मी का एहसास हो रहा है।
ज्योतिषाचार्य एमके जैन, देवेन्द्र सेठी, देव डोसी, कैलाश वेद, देवेन्द्र सिंघई, सुनील बिलाला एवं निर्मल कासलीवाल ने रांगोली की सराहना करते हुए जैन बन्धुओं का सम्मान किया।
[ad_2]
Source link