[ad_1]
चरडाना गांव अन्नकूट महोत्सव पर दीपों से जगमग हो गया।
बारां जिले में दीपोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। जिले के अटरू उपखंड में स्थित चरडाना गांव अन्नकूट महोत्सव पर दीपों से जगमग हो गया। श्री बालाजी विकास समिति की ओर से रामतलाई पर 21 हजार दीपक ज
.
संयोजक और सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर रामतलाई और मंदिर की साज-सज्जा हर साल की जाती है। दिलावर ने बताया कि 2007 में भारतवर्ष में पहला संत समागम इसी रामतलाई में हुआ है। उसके बाद से ही यह परम्परा निरतंर जारी है। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का पैतृक गांव चरडाना ही है।
[ad_2]
Source link