[ad_1]
झारखंड-बिहार सीमा पर मिला 20 किलो का आईडी बम
झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुरुडवाद गांव के समीप पुलिया से पुलिस ने 20 किलो का शक्तिशाली आईडी बम बरामद किया है। जहां से आईडी बम बरामद किया गया है वहां से झारखंड का बॉर्डर महज 200 गज दूर है।
.
बताया जाता है कि आगामी 20 नवंबर को गिरिडीह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों को टारगेट करते हुए नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नक्सली संगठन (भाकपा माओवादी) द्वारा आईडी बम लगाया गया था।
गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई
बिहार जमुई एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चीहरा पथरिया मुख्य मार्ग पर गुरुडबाद गांव के समीप सड़क से 10 कदम दूर झाड़ी में सरसों तेल वाले टीने में आईडी बम रखा हुआ है।
इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मौके पर पहुंचे और पूरे एरिया को सुरक्षा घेरा में ले लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। लगभग 5 घंटे के अभियान में आईडी बम को जंगल में ब्लास्ट किया गया। एसपी अभियान ने बताया कि बरामद आईडी बम काफी शक्तिशाली था।
देर शाम तक एसपी की अगुआई में चला अभियान
जो बम बरामद हुआ उसे देखने से ऐसा लग रहा था कि हाल ही में इसे प्लांट किया गया है। आईडी बम बरामद होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है। देर शाम तक अभियान जारी था। सूत्र बताते हैं कि एक सप्ताह के अंदर इलाके में नक्सली गतिविधि से जुड़े लोगों की सक्रियता बढ़ी है।
[ad_2]
Source link