[ad_1]
टाइगर ST-21 की ट्रैक के बीच से निकला।
बाघ परियोजना सरिस्का के सदर रेंज में गोवर्धन की शाम को टाइगर ST-21 अचानक ट्रैक के बीच आया। जो गुस्से में नजर आया। ट्रैक पर आते ही तेज चाल से से निकल गया। जबकि बिल्कुल पास में टूरिस्ट की जिप्सी थी। टाइगर को बहुत नजदीक से देख टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना
.
नेचर गाइड नत्थू यादव ने बताया कि पर्यटकों को जैसे ही बाघ एसटी 21 युवराज के दर्शन हुए वैसे ही अचानक चुपी छा गई और सबके चेहरे खिल गए। टाइगर हल्का गुर्राता हुआ तेज कदमों से आगे बढ़ गया। कुछ दूर तक टाइगर झाड़ियों में दिखता रहा। यह नजारा देख टूरिस्ट के चेहरे खिल गए। असल में इतनी नजदीक से टाइगर को देख लिया। टाइगर अचानक सफारी के ट्रैक पर आ गया। वहीं पास में टूरिस्ट की जिप्सी थी। अचानक टाइगर को निकलता ही देखा है। लेकिन कैमरे में दूर तक की फोटो आ गई। अब सरिस्का में आने वाले टूरिस्ट को टाइगर की खूब साइटिंग होती है। वैसे टाइगर के अलावा कई तरह के वन्य जीवों की साइटिंग का आकर्षण भी रहता हैद्ध।
[ad_2]
Source link