[ad_1]
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नजीर हुसैन ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेसेस के दुखी पिता के किरदार में ही नजर आते थे. कई बार वह मीना कुमारी-हेमा मालिनी के पिता के रोल में भी नजर आए. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह सरकारी नौकरी करते थे. फिल्मों में निभाए अपने हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी. 50 से लेकर 70 के दशक तक उन्होंने इंडस्ट्री पर खूब राज किया. इन्हें भोजपुरी के पितामह भी कहा जाता है.
नजीर ही वो शख्स थे जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा की नींव रखी.नजीर ने ज्यादातर पिता, दादा , चाचा और मामा जैसे किरदारों से दर्शकों का दिल जीता. मगर अफसोस की बात ये है कि 500 फिल्में देने के बाद भी कभी सुपरस्टार नहीं बन सके. नजीर हुसैन ने देव आनंद, अशोक कुमार,गुरु दत्त से लेकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सुपरस्टारों संग काम किया. मधुबाला, मीना कुमारी वहिदा रहमान,आशा पारेख , मुमताज ,हेमा मालिनी से लेकर रेखा तक के पिता का रोल वह निभा चुके थे.
धर्मेंद्र के ऑनस्क्रीन ससुर का निभा चुके किरदार
पिता के रोल के अलावा फिल्म आप की परछाई में नजीर ने धर्मेंद्र के ससुर बनकर भी अपनी अलग पहचान बनाई थी. अशोक कुमार की फिल्म परिणीता (1953) में नजीर उनके ससुर की भूमिका निभाई थी. वहीं फिल्म प्रेम नगर (1974) में राजेश खन्ना के ससुर और हेमा मालिनी के पिता के किरदार में नजर आए थे.नजीर ने साल 1950 में फिल्म ‘पहला आदमी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से उन्हें ऐसी सफलता मिली कि वह हर फिल्म में नजर आने लगे.
देवानंद की हर फिल्म का रहे हिस्सा
नजीर हुसैन ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘दो बीघा जमीन, देवदास, बंदिश, नई दिल्ली, नया दौर, मुसाफिर, बंबई का बाबू, गंगा जमुना, कश्नमीर की कली, भूत बंगला जैसी हिट और बेहतरीन फिल्में शामिल रहीं. नजीर हुसैन ने सबसे ज्यादा फिल्में देवानंद के साथ भी कीं, उन्होंने देवानंद की फिल्मों में कई तरह के सहायक किरदार निभाए. दर्शकों को भी वह हर किरदार में भाए. खासकर पिता की भूमिकाओं में तो दर्शकों के जेहन में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी.
बता दें कि भारत आने के बाद लंबे समय तक नजीर को काम नहीं मिला. फिर बिमल रॉय से एक मुलाकात ने उनकी किस्मत बदल दी. बिमल रॉय ने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया. कुछ समय बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया. फिर तो नजीर बिमल रॉय की हर फिल्म का हिस्सा रहने लगे. इतना ही नहीं देवानंद के साथ तो वह ज्यादातर फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Tags: Ashok kumar, Bollywood news, Dharmendra, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:07 IST
[ad_2]
Source link