[ad_1]
झिराना थाना क्षेत्र के रामकिशनपुरा में शनिवार शाम को बाड़े में रखी कड़बी (मवेशियों का हरा चारा) में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी सी मच गई। पटाखों से निकली चिंगारी से लगी इस आग को बुझाने के लिए लोग दौड़े। कड़बी में धुंवा उठते देख लोगों ने ट्यूबवैल चलाकर करीब
.
ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के ग्राम रामधन चौधरी ने बताया कि गांव में शनिवार शाम करीब पांच बजे रामकिशन पुरा उर्फ कचोलिया गांव में आज शनिवार को शाम करीब 5 बजे वाहनों का पूजन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बच्चे पटाखे चला रहे थे। इनमें से किसी पटाखों से निकली चिंगारी से सत्यनारायण प्रजापत के बाड़े में रखी कड़बी में आग लग गई। बाड़े में से धुंवा उठा देखा तो लोग बाड़े की ओर दौड़े। फिर लोगों ने निजी ट्यूबवैल चलाकर आग को बुझाने कार्य शुरु किया। करीब एक घंटा में आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया गया। तब तक डेढ़ ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। इससे किसान को करीब तीस हजार रुपये का नुकसान हो गया हालांकि पास ही आबादी क्षेत्र था। आग फैलती और आग बुझाने में देरी हो जाती तो बड़ा नुकसान लोगों को सकता था।
इनपुट: सुमेरसिंह, रानोली
[ad_2]
Source link