[ad_1]
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी में सांवलिया गौशाला में आज गोवर्धन की पूजा की गई।
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी में सांवलिया गौशाला में आज गोवर्धन की पूजा की गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। सांवलिया जी मंदिर मंडल के द्वारा संचालित गौशाला के बाहर गोबर से भगवान गोवर्धन की 6 फीट की प्रतिमा बनाकर
.
सालों से चली आ रही है परंपरा
सालों पुरानी परंपरा रही है कि सांवलिया सेठ के मंदिर के बाहरी भगवान गोवर्धन की पूजा करवाई जाती है। शनिवार को भी सांवरा सेठ के गौशाला के बाहर गोबर से भगवान गोवर्धन की 6 फीट की प्रतिमा बनाकर वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा की गई। इस दौरान नवनियुक्त एडीएम प्रभा गौतम, मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शंभूलाल सुथार, राजेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर सहित सभी लोग मौजूद रहे।
गायों को खिलाई गई लापसी।
लापसी खिलाने के बाद भड़काया गया गायों को
भगवान गोवर्धन की पूजा के बाद मंदिर मंडल की गौशाला की गायों की भी पूजा कर उन्हें लापसी खिलाई गई। गौशाला के 3000 गायों के लिए लगभग 2 से 3 क्विंटल लापसी बनाई गई। फिर पटाखे फोड़ कर गौशाला की गायों को भड़का कर उन्हें गोवर्धन भगवान के ऊपर से निकल गया। इस दौरान आसपास के कई भक्त मौके पर पहुंचे।
फोटो- रमेश मेघवाल
[ad_2]
Source link