[ad_1]
नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे परिजन।
हिसार जिले के सेक्टर-14 में सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से हुई मजदूर की मौत को आज 6 दिन हो गए। लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। परिवार वाले बीते 5 दिनों से नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे हुए हैं। परिवार वाले दोषी के ख
.
मृतक की पत्नी प्रियंका के बयान पर पुलिस ने ठेकेदार सहित पांच पर मामला दर्ज किया है। मृतक दीपक के परिजन मांग कर रहे हैं कि परिवार के एक सदस्य को कौशल रोजगार के तहत नौकरी, 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
धरने पर बैठे समाज सेवी सुभाष झांज ने बताया कि दीपक की मौत 28 अक्टूबर को सीवरेज के गड्ढे में मिट्टी गिरने से हुई थी। ऐसे में सरकार को परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए। लेकिन प्रशासन के रवैया से पीड़ित परिवार निराश है।
प्रशासन बना रहा अंतिम संस्कार करवाने का दबाव
उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार अंतिम संस्कार करवाने का दबाव बना रहा है। जबकि उनकी मांगे जायज़ हैं। परिवार के हालात अच्छे नहीं हैं। ऐसे में सरकार को आर्थिक मदद व कौशल रोजगार के तहत परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए। दीपक की पत्नी प्रियंका 4 महीने की गर्भवती है। उसका 2 वर्ष का बेटा भी है।
प्रियंका ने बताया कि उसका पति दीपक चार-पांच साल से पब्लिक हेल्थ विभाग में शिव कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार प्रदीप, सन्नी, प्रवीण के पास काम करता था। 28 अक्टूबर को पति के पास प्रदीप का फोन आया था कि एक-दो घंटे का काम है। दीपक ने कहा था कि मेरा बेटा बीमार है, इसलिए काम पर नहीं आ सकता है।
पत्नी ने लगाया जबरन काम पर बुलाने का आरोप
प्रियंका का आरोप है कि प्रदीप ने दबाव बनाकर जबरन दीपक को काम पर बुलाया था। फिर पति घर से कहकर निकला था कि एक-दो घंटे में लौट आएगा। इंतजार करते हुए दोपहर के 12 बज गए। शाम छह बजे उसके नंबर पर पुनः कॉल करने पर किसी और ने बात की थी। उसे कहा कि दीपक से बात करवाओ तो उसने मना कर दिया।
[ad_2]
Source link