[ad_1]
24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर जैन मंदिरों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।
24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर जैन मंदिरों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इस दौरान करौली में चातुर्मास कर रही शासन वल्लभा देवेंद्र श्रीजी महाराज की शिष्या शासन ज्योति महाराज के सानिध्य में अनंत लब्धि निधान गौतम गणधर का केवल्य ज्ञान
.
शासन ज्योति महाराज के सानिध्य में अलसुबह 4 बजे से हीबड़ा बाजार स्थित पल्लीवाल जैन मंदिर में विशेष पूजा शुरू हुई। महोत्सव के तहत 51 किलो चावल का स्वास्तिक बनाकर 27 किलो का लड्डू चढ़ाया। शासन ज्योति महाराज ने मंत्रोच्चारण के बीच संगीत मय पूजा कराई। जैन श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। भगवान महावीर के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू चढ़ाया।
शासन ज्योति महाराज ने सप्त स्मरण और गौतम रास का वाचन किया। महाराज ने कहा कि अनंत लब्धि निधान गौतम गणधर को उनके ज्ञान और भक्ति भाव से ही केवल्य ज्ञान हुआ था। उन्होंने जैन धर्मलंबियों को भक्ति भाव से धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। साध्वी शासन ज्योति महाराज ने कहा कि आज से ही जैन धर्म में नव वर्ष की शुरुआत होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link