[ad_1]
दूनी थाना पुलिस और पोल्याड़ा चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उप चुनावों को लेकर बडी कार्रवाई की है।
जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर एक कार से एक लाख 62 हजार रुपए से ज्यादा की राशि और 25 लाख के सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव को लेकर आचार संहिता की पालना में की है।
.
दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल ने बताया- देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता की पालना के लिए क्षेत्र में वाहनों आदि की चैकिंग की जा रही है। उपचुनावों की गाइडलाइन के अनुसार अधिक राशि और सोने चांदी आदि रखने पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जयपुर-कोटा हाईवे पर भी पोल्याड़ा पुलिस चौकी की ओर नाकाबंदी कर रखी है।
इसी कड़ी में कल जयपुर से कोटा की ओर जा रही एक कार को रुकवाकर उसकी चेकिंग की गई। कार में रुपए और सोने चांदी के जेवर मिले। कार सवार भैरु लाल पुत्र नारु गाडरी रुपए के संबंध में सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर भैरु लाल के पास से एक लाख 62 हजार 434 जब्त किए। इसके अलावा करीब 25 लाख रुपए के जेवरात (1.820 किग्रा चांदी और 300 ग्राम सोने के जेवरात) जब्त किए गए।
[ad_2]
Source link