सोनभद्र:शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआरिया टोला में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में वन विभाग के वाचर ने तीर घोंपकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। इस घटना में वन वाचर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
गुरुवार की देर शाम को बनवारी पाल अपनी भैंस को जंगल में चरा रहा था। जब वन वाचर सुखन बैगा ने उसे मना किया, तो विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान सुखन बैगा ने बनवारी पाल को तीर घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बनवारी पाल को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वन वाचर भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल इस बीच, वन वाचर सुखन बैगा भी मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने इस हत्या के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बनवारी पाल की हत्या तीर घोंपकर की गई है। सुखन बैगा की हालत गंभीर है और उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि एफआईआर
दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।