[ad_1]
सीएमपीडीआई में शुक्रवार को कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस मनाया गया। सीएमडी मनोज कुमार ने कोल इंडिया का ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर चलते हुए कोल इंडिया ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक लगभ
.
सीएमडी ने बताया कि इस वर्ष कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को कॉरपोरेट और व्यक्तिगत/समूह श्रेणी के 8 पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। कोल इंडिया (मुख्यालय)-कोलकाता में 3 नवंबर को होनेवाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएमपीडीआई कर्मियों के बच्चे व बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में निदेशक शंकर नागाचारी, अजय कुमार व सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link