[ad_1]
दीपावली पर्व पर शुक्रवार को भीलवाड़ा में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। पूरे जिले में आज दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है। दोपहर में शहरवासियों ने गणपति पूजन के बाद महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद छोटों ने घर के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद ल
.
मुख्य बाजारों में देर शाम लाइटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े।
देर शाम लाइटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी मुख्य बाजारों में उमड़े। मुख्य बाजारों में आकर्षक लाइटिंग की गई है। इसको लेकर पिछले दो दिन से व्यापारियों और नगर निगम द्वारा तैयारी की जा रही थी।
शहर के सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, बालाजी मार्केट,पेच एरिया, स्टेशन चौराहा सहित अधिकांश बाजारों में आकर्षक लाइटिंग, स्टैच्यू और लेजर लाइट लगाई गई है। गोल प्याऊ चौराहे पर योगी की स्टैच्यू आकर्षण का केंद्र बनी। शहरवासियों ने यहां सेल्फी और ग्रुप फोटोज क्लिक की।
आदि योगी के स्टैच्यू और बाजारों में लाइटिंग को देखने के लिए उमड़ी भीड़।
कंट्रोल रूम चौराहे पर नगर निगम द्वारा महालक्ष्मी जी की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सामूहिक आरती में हिस्सा लिया। नगर निगम सभापति राकेश पाठक की अगुआई में आयोजित महाआरती में निगम के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
आरती स्थल पर लेजर लाइट और साउंड सिस्टम का शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया। दीपावली के मौके पर कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी की गई, वहीं देर रात तक शहर में पटाखों की आवाज गूंजती रही।
[ad_2]
Source link