[ad_1]
भीलवाड़ा में एक मावा फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं धमाके से फैक्ट्री की छत भी टूट गई। आवाज सुनकर आस पड़ोस में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
.
सूचना मिलने पर आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को आसींद मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे, आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया पंचायत के नारायणपुर गांव की है।
महादेव गुर्जर (बाईं ओर) और राधेश्याम (दाईं ओर)।
हंसपाल सिंह ने बताया- हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान नारायणपुरा निवासी महादेव (35 वर्ष), पिता हुंकार गुर्जर और राधेश्याम (25 वर्ष), पिता सुखदेव गुर्जर के रूप में हुई है।
जानकारी मिली है कि फैक्ट्री गांव के ही धनराज कुमावत की है। हालांकि ये हादसा किस वजह से हुआ है, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस जांच के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी।
बॉयलर से बने भाप को मावा बनाने के काम लिया जाता था।
नारायणपुरा निवासी ग्रामीण महावीर कुमावत और ईश्वर गुर्जर ने बताया कि दीपावली की वजह से फैक्ट्री में अन्य मजदूरों की छुट्टी थी, लेकिन ये दोनों काम कर रहे थे। इसी दौरान, मावे की बॉयलर भट्टी अधिक गर्म होकर फट गई, जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। फैक्ट्री में कुल 4 से 5 कढ़ाही लगी हैं, जिनमें मावा बनाया जाता है।
बॉयलर फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि फैक्ट्री की छट टूट गई।
राधेश्याम की 6 महीने पहले हुई थी शादी
राधेश्याम परिवार में सबसे छोटा था और उसके दो बड़े भाई हैं। उसकी शादी मात्र 6 महीने पहले ही हुई थी। वहीं, महादेव गुर्जर तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था, उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
ये भी पढ़ें-
कांच के ग्लास में विस्फोट, बच्चे की मौत:घरवालों ने जताई हत्या की आशंका; शव लेने से किया इनकार, पुलिस बोली- पटाखे जला रहे थे
जैसलमेर में कांच की बोतल में पटाखा जलाते समय विस्फोट होने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। कांच के टुकड़े बच्चे के शरीर में जगह-जगह घुस गए। ऐसे में खून ज्यादा बह गया और उसकी जान चली गई। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link