[ad_1]
आदमपुर में हलकावासियों से मुलाकात करते विधायक चंद्रप्रकाश
आदमपुर के कांग्रेस विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने हलका वासियों से मुलाकात करके उन्हें दीपावली व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने आदमपुर वासियों से बातचीत करके उनकी समस्याओ
.
विधायक चंद्रप्रकाश का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत
अनाज खरीद का प्रबंधन नहीं होने से किसान परेशान इस दौरान चंद्रप्रकाश ने कहा कि मंडियों में अनाज की खरीद के लचर प्रबंधों के कारण किसान बुरी तरह परेशान हैं। बालसमंद व आदमपुर मंडी में धान व मूंग की खरीद के न तो समुचित प्रबंध हैं और न ही किसानों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा किसान हित के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन असलियत तो यह है कि किसान, मजदूर, गरीब व पिछड़ा वर्ग विभिन्न समस्याओं की मार झेल रहा है। अनाज की खरीदारी तो पहले से तय थी लेकिन सरकार व प्रशासन ने इस कार्य के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
DAP उपलब्ध करवाने की उठाई मांग उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान अनाज की खरीदारी न होने से परेशान है और दूसरी और डीएपी खाद न मिलने से वह त्रस्त है। भाजपा हर वर्ष खाद उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन किसान को हर वर्ष DAP के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। सरकार व प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अनाज खरीदारी व डीएपी उपलब्ध करवाने के पुख्ता प्रबंध करके किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
[ad_2]
Source link