[ad_1]
जस्टिन ट्रूडो ने भारत-कनाडा रिश्तों की कब्र खोद दी है.खालिस्तान प्रेम के चक्कर में ट्रूडो ने भारत से रिश्ते खराब कर दिए.अचानक अब उन्हें हिन्दुओं की याद भी सताने लगी है.
नई दिल्ली. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है. ट्रूडो को अब अचानक कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं की याद आने लगी है. हरदीप सिंह निज्जर जैसे आतंकी के लिए ट्रूडो ने भारत-कनाडा संबधों को सूली पर चढ़ाने से भी परहेज नहीं की. यही वजह है कि अब उनकी अपनी ही पार्टी अगले साल होने वाले चुनावों से पहले पद से हटाने की योजना बना रही है. ट्रूडो अब हिन्दुओं पर भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कनाडा के पीएम ने अपने सुर बदल लिए. इसकी वजह है दिवाली का त्योहार.
कनाडा के पीएम की तरफ से दिवाली पर एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि आज हम कनाडा और दुनिया भर में दिवाली का त्योहार मनाने वाले लोगों से जुड़ रहे हैं. दिवाली बुराई पर अच्छाई की, अज्ञान पर ज्ञान की जीत का जश्न मनाने का फेस्टिवल है. इस दिन परिवार मंदिरों में प्रार्थना करने, उपहारों का अदान-प्रदान करने और देश भर में उत्सवों में भाग लेने के लिए इकट्ठा होंगे. घरों को मोमबत्तियों और दीयों से रोशन किया जाएगा. आसमान में आतिशबाज़ी छा जाएगी. दिवाली की चमकदार रोशनी हम सभी को अंधेरे को हराने और उद्देश्य खोजने के लिए प्रोत्साहित करती है.
भारत-कनाडा संबंधों की ट्रूडो ने खोदी कब्र
भारत बार-बार यह कहता रहा है कि भारत में बढ़ रहे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और खालिस्तानी आतंकवाद के पीछे कनाडा में बैठे भारतीय मूल के लोगों का हाथ है. हरदीप सिंह निज्जर से लेकर कई खालिस्तानी आतंकियों की जानकारी ट्रूडो सरकार को दी गई लेकिन कभी एक्शन नहीं हुआ. उल्टे कनाडा में निज्जर की मौत का ठीकरा ट्रूडो ने भारत के कनाडा में राजदूत पर थोप दिया. पिछले साल भारत के कड़े एक्शन के बाद भी ट्रूडो को अकल नहीं आई. उन्होंने इस साल भारतीय राजदूत पर कानूनी एक्शन के लिए समन भेज दिया. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए. अब उनकी ही पार्टी ट्रूडो को पद से हटाने के लिए सीक्रेट वोटिंग की योजना बना रही है. तमाम सर्वे में अगले साल जस्टिन ट्रूडो की सरकार गिरने की बात कही जा रही है.
जस्टिन ट्रूडो ने दिवाली पर क्या कहा?
कनाडा के पीएम ने दिवाली पर जारी अपने बयान में कहा, “कनाडा में दिवाली हमारे इंडो-कनाडाई समुदाय के बिना संभव नहीं होगी. इंडो-कैनेडियन कनाडा के सबसे अच्छे समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं – कलाकारों और उद्यमियों के रूप में, डॉक्टरों और शिक्षकों के रूप में, व्यवसाय, समुदाय और संस्कृति में नेताओं के रूप में. दिवाली पर, हम उन्हें और कनाडा के समुदायों में उनके द्वारा लाई गई रोशनी का जश्न मनाते हैं.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, World news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 13:01 IST
[ad_2]
Source link