[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में जाली नोट रखने के आरोपी।
लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 21 हजार 500 रुपये जब्त किए हैं। ये सभी नोट पांच सौ- पांच सौ रुपये के थे। जाली नोट की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही फरा
.
लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि SP विकास सांगवान के निर्देशानुसार मालपुरा ASP मोटाराम बेनीवाल, मालपुरा DYSP आशीष प्रजापत के निर्देशानुसार क्षेत्र में गश्त और मुखबीरों को और सक्रिय कर रखा है विधानसभा उप चुनाव-2024 व दिपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है। गुरुवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि दो लडके बाइक पर सवार होकर लाम्बाहरिसिंह से मोरला की तरफ जा रहे हैं, जिनके पास नकली नोट हैं। बाजार में नकली नोट उपयोग में लेने की फिराक में हैं। बाद में पुलिस मौक पर पहुंची और उन्हे रुकवाकर चेक किया। फिर उनके पास मिले पांच सौ- पांच सौ के नोट जब्त किए।
दोनों आरोपी श्यामलाल की जेब से सीरिज नंबर 7TU 401491 व 7TU 401492 के 500 रूपये के 6-6 नोट कुल 12 नोट व आरोपी ओमप्रकाश की जेब से सीरीज नंबर 7TU 401490 के 10 नोट, सीरीज नंबर 7TU 401491 के 6 नोट, सीरिज नंबर 7TU 401492 के 5 नोट व सीरिज नंबर 7TU 401493 के 10 नोट (कुल 31 नोट 500-500 रूपये) के मिले। श्यामलाल व ओमप्रकाश की जेब से कुल 21,500 रूपये के 500-500 रूपये के जाली नोट मिले।
आरोपियों से इन नोटों के बारे में जानकारी की तो बताया कि यह रूपये हमारे गांव के गजानन्द प्रजापत से लिए थे। उसने अन्य लोगों को भी ये नोट सप्लाई किये है। मुख्य आरोपी गजानन्द घटना से पूर्व से ही मौके से फरार है।
इनपुट: संजय पाराशर, लांबा हरिसिंह
[ad_2]
Source link