[ad_1]
सड़क में गड्ढे
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ में अतरौली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत की ओर से करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक रकम खर्च कर सड़कों का निर्माण होगा। आजादी के बाद से कच्ची पड़ी इन सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने मांग की थी। ब्लॉक प्रमुख राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में पास हुए प्रस्तावों के तहत विकास कार्यों के खंड विकास की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। तीन माह में इन सड़कों का निर्माण होगा।
इन पंचायतों में बनेंगी सड़क
ग्राम पंचायत हरचंदपुर, पनेहरा, जमालगढ़ी, खैराबाद, विधिपुर, कमालपुर, चपौटा, सहनौल, राजमार्गपुर, नाथपुर, शेखूपुर, खानपुर, चाऊपुर हौज, चौमुहां, जमनपुर, गनेशपुर, मधूपुर, भवीगढ़, गिजरौली, नौअरी, रामपुर गोसाईं, ककथेल, काजिमाबाद, गाजीपुर, जिरौली, भवीगढ़, गिजरौली आदि गांवों में खड़ंजा, सीसी रोड व नाला निर्माण कार्य होंगे। साथ ही जेआईएमएमआई परिसर का सौंदर्यीकरण भी होगा।
यहां लगेगी सार्वजनिक प्याऊ
गणेशुपर तिराहा, डुकरिया वाली प्याऊ, नरौना 12 नंबर, ककेथल, काजिमाबाद बरी का अड्डा, गाजीपुर, जिरौली धूमसिंह व पनेहरा में राहगीरों के लिए पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण होगा।
[ad_2]
Source link