[ad_1]
इंदौर (शहरी क्षेत्र) में इस बार दीपोत्सव के दौरान बिजली की जमकर खपत हो रही है। इस बार ‘धनतेरस’ पर बिजली की मांग 472 मेगा वाट रही जबकि दीपावली पर 390 मेगा वाट बिजली का उपयोग हुआ। अभी दीपोत्सव के दो दिन बाकी हैं, इसमें भी अच्छी खासी खपत के संकेत हैं।
.
पिछले साल की तुलना में खपत ज्यादा
दरअसल इस बार अक्टूबर में तापमान ज्यादा होने से भी बिजली की खपत ज्यादा हुई है। अक्टूबर में 31.70 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई है जबकि पिछले साल अक्टूबर में 30.50 करोड़ यूनिट बिजली उपयोग हुई थी। इस बार दीपोत्सव के पहले दिन 29 अक्टूबर धनतेरस पर 472 मेगा वाट बिजली की खपत हुई जबकि पिछले साल 462 मेगा वाट थी यानी 10 मेगा वाट बिजली ज्यादा जली। ऐसे ही पिछले साल दीपावली पर 350 मेगा वाट बिजली की खपत हुई थी, इस बार 380 मेगा वाट रही यानी 30 मेगा वाट बिजली की मांग ज्यादा रही। इस बार 30 अक्टूबर रूप चौदस पर 410 मेगा वाट बिजली की मांग रही। यानी इन तीन दिनों में सबसे कम दीपावली पर बिजली की खपत हुई।
[ad_2]
Source link