[ad_1]
हेड कॉन्स्टेबल से लाठियां से मारपीट कर वर्दी फाड़ने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रोहिड़ा पुलिस थाने की भूला चौकी में घुसकर हेड कॉन्स्टेबल से मारपीट कर राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने और मना करने पर लाठियां से मारपीट कर वर्दी फाड़ने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
.
जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह गुर्जर ने रोहिड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी ड्यूटी भूला पुलिस चौकी पर है तभी उसे सूचना मिली कि भूला तिराहा पर काफी संख्या में लोगों की भीड़भाड़ हो गई है। इस पर दीपावली के त्योहार को देखते हुए वर्दी पहन कर वह भी मौके पर पहुंच गए। वहां अनावश्यक घूम रहे लोगों को अपने-अपने घर जाने के लिए समझाइश की। इसी दौरान दो व्यक्ति उसके साथ उलझने लगे और कहा तुम हमें घर जाने का कहने वाले कौन होते हो। नाम पूछने पर उसमें से एक ने कल्पेश अग्रवाल तो दूसरे ने राकेश कुमार अग्रवाल निवासी स्वरूपगंज होना बताया।
उन्हें समझाइश कर वहां से जाने के लिए कहा और भीड़ कम होने पर वापस चौकी पर पहुंचकर राज्यकार्य कर रहा था। इसी दौरान कल्पेश अग्रवाल और राकेश कुमार अग्रवाल बाइक पर सवार होकर पुलिस चौकी पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व तैयारी के साथ लाठियां से लैस होकर पुलिस चौकी भवन में बने कार्यालय के गेट को धक्का देकर अंदर प्रवेश किया। दोनों ने उसे लाठियां से पीटना शुरू कर दिया। उसकी वर्दी फाड़ दी। उसके हल्ला करने पर थाने में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार दौड़कर आए और बीच बचाव कर उसे छुड़वाया।
इस दौरान उसके दोनों दाहिने पैर के घुटने के पास, पीठ में दाहिनी तरफ, बाएं तरफ की कलाई पर चोट आई और खून निकलने लगा। दोनों ने उसकी पहनी हुई वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना देने पर थाने में रोहिताश कुमार हेड कॉन्स्टेबल दल सहित मौके पर आए और दोनों को गिरफ्तार किया। उसे स्वरूपगंज ले जाकर मेडिकल जांच करवाई।
[ad_2]
Source link