[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देते आरोपी।
हिसार जिले के आदमपुर में एक स्कूटी सवार को लात मारकर गिरा दिया तथा फिर चाकू की नोक पर उसके मोबाइल, नकदी लूट ली तथा बैंक खाते का पासवर्ड ले लिया। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और
.
स्कूटी से जा रहा था गांव मोहब्बतपुर
आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में सुशील निवासी गांव मोहब्बतपुर ने बताया कि वह झमन लाल पुत्र राजाराम निवासी गांव आदमपुर की गाड़ी चलाता है। 30 अक्टूबर को समय करीब रात्रि 8 बजे में झमन लाल के घर पर गाड़ी खड़ी करके उनकी लाईट वाली स्कूटी लेकर अपने गांव मोहब्बतपुर जा रहा था। मैं नजदीक महादेव होटल भादरा रोड के पास पहुंचा, मेरे पीछे से 1 बाइक पर 3 अज्ञात लड़के आए।
गर्दन पर रखा चाकू
एक लड़के ने मेरी स्कूटी के लात मारी, जिस कारण में नीचे गिर गया। फिर तीनों लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और एक लड़के ने चाकू निकालकर मेरी गर्दन पर लगा दिया और 2 लड़कों ने मेरी जेब से मेरे दो मोबाइल फोन निकाल लिया। जिसमें सिम नम्बर 82953-280006, 82953-52052 है व 1 की-पेड फोन था। आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे गूगल पे व फोन के पासवर्ड ले लिए।
होटल पर भागकर बचाई जान
फिर मैं एक लड़के को धक्का देकर महादेव होटल की तरफ भागा। मैने महादेव होटल पर भागकर अपनी जान बचाई। फिर महादेव होटल वाले ने पुलिस को फोन करके पुलिस को बुलाया। उपरोक्त तीनों लड़के भाग गये तथा उनका चाकू वहीं पर गिर गया व एक लड़के की टोपी गिर गई, जो पुलिस ने अपने कब्जा में ले रखा है।
विभिन्न धाराओं के तहत केस
शिकायतकर्ता सुशील ने बताया कि 31 अक्टूबर को मैने मेरा खाता चैक करवाया, तो मेरे खाता से 15100 रूपए निकल गए, जो तीनों लड़कों ने मेरे फोन से निकाल लिए है। आदमपुर ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link