[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव की बेटी के साथ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। हांसी महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज मांगने, मार पिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करके घर से बाहर
.
पति रेलवे में टीटी मैनेजर पद पर कार्यरत
हांसी महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रीति ने बताया कि वह गांव ढाणी कुतुबपुर की बेटी हूं। मेरी शादी 17 फरवरी 2018 को मेरी शादी संदीप प्रकाश के साथ मेरी बडी बहन मोनिका की शादी सचिन के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार हुई थी। हमारे माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ चढ़कर स्त्रीधन मेरी शादी में दिया था। उस समय मेरा पति बेरोजगार था। मेरे पति रेलवे में टीटी मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
दहेज कम लाने के देने लगे ताने
लगभग 6 माह पहले मेरे पति ने नौकरी फरीदाबाद जॉइन की है। मेरे पिता ने 7 लाख रूपए गाडी के लिए नकद दिए थे और हमारी शादी में लगभग 50-55 लाख रूपए खर्च किए थे। फतेहाबाद के रहने वाले पति संदीप प्रकाश, ससुर भगीरथ, सास सन्तोष शादी के समय से ही दहेज कम लाने के लिए तंग व परेशान करते आ रहे है। मेरी सास,ससुर व मेरा पति दहेज कम लाने के लिए बात-बात पर ताने देते रहते थे।
रेलवे में नौकरी के बाद बढ़ी मांग
मेरे साथ दहेज के लिए मारपिटाई भी करते थे। मेरे पति के रेलवे में नौकरी लगने पर मेरे ससुराल वालों की मांगे बढ गई और दहेज के लिए तंग करने लगे। मेरी सास, ससुर व मेरा पति दहेज कम लाने के लिए बात बात पर ताने देते रहते है और मेरी सास तंग करती रहती है कि तू हमारी हैसियत के अनुसार सामान नही लाई है। अब आरोपी बडी गाडी व 10 लाख रूपए नकद की मांग कर रहे है।
जब मैने कहा कि मेरे पिता गरीब आदमी है, आपकी मांगों को पूरा नही कर सकते है।
कई बार खाना भी किया बंद
उसके बाद से तीनों मेरे साथ मार-पिटाई करते रहते है और कई बार खाना पीना भी नही देते है। इन तीनों ने मिलकर मेरी बडी बहन व जेठ को फतेहाबाद पुलिस को बुलाकर पहले ही घर से निकाल दिया था। करीब 3 माह पहले मुझे दहेज के लिए मार पिटाई करके घर से निकाल दिया। मामले में कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन पंचायत के सामने तो मान जाते लेकिन उसके बाद फिर अपनी हरकतों पर आ जाते थे।
विभिन्न धाराओं के तहत केस
आरोपियों से मुझे जान का खतरा है। विवाहिता प्रीति की शिकायत पर हांसी महिला थाना पुलिस ने पति संदीप प्रकाश, ससुर भगीरथ, सास सन्तोष के खिलाफ दहेज मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करके घर से बाहर निकालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link