[ad_1]
हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर अगवानपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई को मामूली चोट आई है। पुलिस ने घायल भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद
.
निजी कार्य से जा रहे थे शहर
शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार पातली खुर्द गांव निवासी मोहन ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसका बड़ा भाई पवन बाइक पर सवार होकर पलवल किसी निजी कार्य से जा रहे थे। बाइक को उसका भाई पवन चला रहा था और वह अपने फोन में व्यस्त था। इसी दौरान जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर अगवानपुर गांव के सामने लगे कूडे़ के ढेर के पास पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर मार वाहन चालक फरार
टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिरा तथा उसके भाई पवन को सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोट आई। दुर्घटना के दौरान वह ना तो वाहन को देख सका और न ही उसका नंबर नोट कर सका। वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से मौके से वाहन को लेकर भाग गया। उसने इसकी सूचना तुरंत परिजनों व पुलिस को दी। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण पवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अज्ञात पर केस, तलाश शुरू
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में मोहन की शिकायत पर अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link