[ad_1]
अभय कमांड सेंटर से शहर में होने वाली एक्टिविटी पर नजर रखते एसपी धर्मेंद्र सिंह और एएसपी पारस जैन
दीपावली पर्व पर भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में शांति व्यवस्था काम करने के लिए भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में विभिन्न थानो के थाना प्रभारी लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसपी सिंह ने शहर की
.
शहर में राउंड कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते एसपी
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में दीपावली पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1000 से ज्यादा जवान विभिन्न पॉइंट पर तैनात किए गए हैं, इसके अलावा कई ऐसे पॉइंट भी बनाए गए हैं जहां पर फिक्स जाप्ता लगाया गया है। अभय कमांड के माध्यम से शहर में होने वाली हर एक मुमेंट पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरे शहर में संचालित किया जा रहे हैं जो पल-पल की ऐक्टिविटी का ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा 50 ऐसे प्वाइंट है पूरे शहर में जो संवेदनशील है, जो इंपॉर्टेंट है वहां पर फिक्स पिकिट्स डेप्लॉयड है।
अभय कमांड सेंटर पर टेलीकास्ट होती शहर में होने वाली पल-पल की मूवमेंट।
इसके साथ हमारे जो एसएचओ हैं, डीएसपी हैं , एडिशनल एसपी है सभी राउंड पर हैं और जो असामाजिक तत्व है वो हमारे सर्विलांस पर है। हर तरह से हम लोग निगरानी रख रहे हैं। दिवाली के अवसर पर जनता को यही संदेश देना चाहूंगा कि जिस तरीके से पुलिस अपने त्यौहार छोड़कर ड्यूटी कर रही है उसी तरीके से पुलिस का सहयोग करें। सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर रखें, आपसी सामान्य से बनाए रखें और पर्व का आनंद ले। सैफ तरीके से त्यौंहार को मनाए और पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान एडिशनल एसपी पारस जैन, सीओ सिटी मनीष बडगूजर आदि मौजूद रहे ।
अभय कमांड में शहरवासियों पर नजर रखती भीलवाड़ा पुलिस
[ad_2]
Source link