[ad_1]
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अनोखी पहल करते हुए शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली पर करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अनोखी पहल करते हुए शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही मिठाई के पैकेट का वितरण किया। इस दौरान एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शु
.
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सबसे पहले गुलाब बाग क्षेत्र पहुंचे, जहां तैनात पुलिसकर्मियों को उन्होंने सबसे पहले दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाई का पैकेट सौंपा। साथ ही अपने कर्तव्य के निर्वहन के प्रति सजगता के लिए सराहना की। इसके बाद एसपी कोतवाली के बाहर, गणेश गेट पहुंचे, जहां उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई के पैकेट सौंपे। इसके बाद एसपी पैदल-पैदल चौधरी पाड़ा, फूटा कोट, वजीरपुर दरवाजा, बड़ा बाजार भूड़ारा बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और पुलिस कर्मियों को मिठाई के पैकेट सौंपे। इस दौरान कोई त्योहार हो या आपदा हर पल अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पुलिसकर्मी दीपावली के पर्व पर एसपी को अपने बीच पाकर प्रसन्न नजर आए।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि दीपोत्सव का पर्व भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाता है। ऐसे में पुलिसकर्मी भी शांति सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। पुलिस कर्मियों को भी हौसला अफजाई की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रत्येक सदस्य उनके पुलिस परिवार का हिस्सा है। इसलिए उन्होंने सभी के साथ दीपावली मनाने का निर्णय लिया। जिला मुख्यालय पर कस्बे में तैनात प्रत्येक पुलिस कर्मी को मिठाई का पैकेट सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
[ad_2]
Source link