[ad_1]
राजस्थान में इस साल भी बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद नहीं हो सकेगी। केंद्र सरकार से एमएसपी पर खरीद के लिए मंजूरी और बजट नहीं मिला है। केंद्र से बजट मिले बिना एमएसपी पर खरीद का काम आगे नहीं बढ़ सकता। राज्य सरकार इस साल एमएसपी पर बाजरा खर
.
राज्य सरकार ने इस मामले में केंद्र से चिट्ठी लिखकर मांग की थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। इस साल बाजरे पर 2625 रुपए प्रति क्विंटल का एमएसपी है, लेकिन बाजार में किसानों को यह भाव नहीं मिल पाता। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बाजरे की सरकारी खरीद के मुद्दे पर खाद्य मंत्री के जवाब के दौरान खूब हंगामा हुआ था।
इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों से एमएसपी पर बाजरा खरीदने की संभावनाओं पर कदम उठाने का आश्वासन दिया था। बजट सत्र में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया, लेकिन इसे लेकर बजट तय नहीं हो पाया। एमएसपी पर बाजरा खरीदने के लिए करीब 1400 करोड़ का बजट चाहिए।
हरियाणा में होती है बाजरे की सरकारी खरीद हरियाणा में पिछले कई साल से एमएसपी पर बाजरे की खरीद हो रही है। राजस्थान के किसानों को लंबे समय से एमएसपी पर बाजरे की खरीद का इंतजार है। केंद्र की कांग्रेस सरकार के दौरान साल 2011-12 में एमएसपी पर बाजरा खरीदने की शुरुआत हुई थी, लेकिन उस दौरान 1000 टन बाजरा भी नहीं खरीदा गया था। उसके बाद पिछले 13 साल में खरीद नहीं हुई।
देश का 31 फीसदी बाजरा राजस्थान में पैदा होता है राजस्थान में देश का करीब 31 फीसदी बाजरा पैदा होता है। बाजरा पैदा करने में राजस्थान नंबर वन स्टेट है, लेकिन यहां प्रभावी तरीके से कभी बाजरे की एमएसपी पर खरीद का सिस्टम विकसित नहीं हुआ। हर साल औसतन 40 से 45 लाख टन बाजरे की पैदावार होती है। उत्पादन बारिश पर निर्भर करता है इसलिए घटता-बढ़ता रहता है ।
बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं होने का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंचा बाजरे पर एमएसपी तय होने के बावजूद इसकी सरकारी खरीद नहीं होने पर किसान कल्याण समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इस याचिका के जवाब में सरकार ने हाईकोर्ट में पेश जवाब में साफ किया है कि इस साल एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं होगी।
राशन और मिड-डे मील में बाजरा देने की योजना भी आगे नहीं बढ़ी राज्य सरकार पहले मिड-डे मील में बाजरा और मोटे अनाज देने की योजना पर काम कर रही थी, लेकिन फिलहाल उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। सर्दियों में राशन में गेहूं की जगह बाजरा देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन जब तक एमएसपी पर बाजरा नहीं खरीदा जाएगा, तब तक यह संभव नहीं है। इस साल एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही, इसलिए सर्दियों में राशन में बाजरा देने की शुरुआत नहीं हो सकेगी।
[ad_2]
Source link