[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में शाम को 3 नकाबपोश युवक लघु शंका के लिए रुके एक युवक की बाइक छीन कर भाग गए। सूचना के बाद थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया हे। छानबीन जारी है।
.
सोनीपत बॉर्डर पर सिंघु गांव में रहने वाले बिहार के युवक पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह KFC कुंडली में सतीश यादव के पास उसके ऑफिस में काम करता है। वह दिवाली की शाम को करीब 6.30 बजे KFC स्थित आफिस के बाहर दीपक जलाकर वापस सिंघु जा रहा था। वह अपनी बाइक पर KFC से कुछ आगे गया था। कुछ दूर जाने पर उसने लघु शंका के लिए अपनी बाइक रोकी।
पंकज ने बताया कि इसी बीच तीन लड़के वहां आए। उन्होंने अपने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। वे जबरन उससे उसकी मोटरसाइकल छीन कर भाग गए। उसने बताया कि युवक उसकी बाइक लेकर KFC के सामने से दिल्ली की तरफ भाग गये। युवकों के जाने के बाद उसने वारदात की सूचना पुलिस को दी।
कुंडली थाना के ASI युद्धवीर के अनुसार डायल 112 की टीम से टेलिफोन पर थाना में सूचना मिली थी कि KFC कुंडली के पास से बाइक छीनने की घटना हुई है। वह मौके पर पहुंचा और पंकज हाजिर मिला। उसने पूरी वारदात बताई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 309(4),3(5) BNS में केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link