[ad_1]
गोहाना की अनाजमंडी में लगे धान के ढ़ेर।
हरियाणा के सोनीपत में एक आढ़ती की दुकान से दिन दहाड़े अलमारी से 72 हजार 600 रुपए चोरी हो गए। आढ़ती धान की तुलाई कराने के लिए गया था। दुकान पर लौटा तो उसकी लकड़ी की अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। पुलिस ने चोरी की इस वारदात को लेकर गोहाना सिटी थाना में केस
.
गोहाना के सेक्टर 7 में रहने वाले अंकित ने बताया कि उसकी गोहाना अनाजमंडी में कादियान ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से आढत की दुकान है। शाम को 4.50 बजे के करीब वह दुकान से बाहर निकलकर फड़ पर जीरी (धान) का वजन करा रहा था। जीरी तुलवाने के बाद वह दुकान के अन्दर आया तो दुकान के अन्दर रखी लकड़ी की अलमारी के दराज का ताला टूटा हुआ मिला। उसने दराज खोल कर देखी तो उसके अन्दर रखे 72 हजार 600 रुपए गायब थे।
आढ़ती ने आसपास छानबीन की और वारदात की सूचना देवीपुरा पुलिस चौकी में दी। उसने बताया कि कोई ना मालूम व्यक्ति उसकी दुकान में घुस कर दराज का ताला तोड़ कर रुपए चोरी करके फरार हो गया। गोहाना सिटी थाना के SI रमेश कुमार के अनुसार 31 अक्टूबर को आढ़ती अंकित ने दुकान में चोरी की शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305, 331(3) BNS में केस दर्ज कर लिया है। चोर को लेकर छानबीन जारी है।
[ad_2]
Source link