[ad_1]
करनाल में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण।
करनाल के महाराजा अग्रसेन चौक पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के युवाओं, बच्चों, खिलाड़ियों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि क
.
इस दौड़ में शामिल होने के लिए महाराजा अग्रसेन चौक पर युवाओं और बच्चों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। घंटाघर चौक पर समापन के बाद पहले तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। लड़कों में अंकुश पहले, आर्यन दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में संध्या, सिमरन और योगिता ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए।
देश को सशक्त बनाने में पटेल की भूमिका
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय समाज में एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में जो योगदान दिया, वह आज भी हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि पटेल की दूरदृष्टि और राजनीतिक कौशल ने भारतीय रियासतों को एकजुट कर देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता और डीसी उत्तम सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते हुए।
विकसित राष्ट्र का संकल्प
हरविंद्र कल्याण ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के नाते देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए और सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करते हुए समाज को मजबूत बनाना चाहिए।
वाओं को सम्मानित करते हुए।
दीपावली की दी शुभकामनाएं विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा दिवस, और हनुमान जयंती की बधाई देते हुए सभी पर्वों के माध्यम से प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में प्रेम, सौहार्द्र और शांति का संदेश लेकर आएं, यही उनकी कामना है।
रन फॉर यूनिटी में दौडते बच्चे व युवा।
ये अधिकारी रहे मौजूद इस दौरान डीसी उत्तम सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम असंध राहुल, करनाल एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा एसडीएम राजेश सोनी, सीटीएम शुभम, डीएसओ सुधा भसीन, जीएम रोडवेज कुलदीप, रेडक्रास सचिव कुलबीर मलिक, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति की चेयरपर्सन मेघा भंडारी व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link