[ad_1]
SP वरुण सिंगला ने निर्मल कुमार को DSP बनने पर बधाई दी।
हरियाणा सरकार ने बुधवार शाम को दिवाली से पहले हरियाणा में 23 इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर डीएसपी बनाया है। दीपावली की पूर्व संध्या पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ने आदेश जारी करते हुए 23 इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर डीएसपी बनाया बनाया है। जिन्हे
.
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने गुरुवार को अपने कार्यालय में निरीक्षक निर्मल कुमार को स्टार लगाकर उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करके बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य और दीपावली की शुभकामनाएं दी। पुलिस के निरीक्षक निर्मल कुमार को प्रदेश सरकार ने प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया है।
निर्मल कुमार 2003 में उप निरीक्षक के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। निर्मल कुमार ने कड़ी मेहनत, लगन व ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए फतेहाबाद, सोनीपत, कैथल, और कुरूक्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। 2012 में निरीक्षक निर्मल कुमार फतेहाबाद से कुरूक्षेत्र में आए थे। उसके बाद 2019 में उनका तबादला जिला सोनीपत का हो गया था।
अलग-अलग थानों में बतौर निरीक्षक और सुरक्षा शाखा प्रभारी रह चुके 2021 में निरीक्षक निर्मल कुमार का तबादला कैथल से कुरूक्षेत्र का हो गया था। कुरूक्षेत्र में वह अलग-अलग थानों में बतौर निरीक्षक और सुरक्षा शाखा प्रभारी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में जिले में कई वारदातों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने डीएसपी निर्मल कुमार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है। डीएसपी निर्मल कुमार ने कहा कि उनका पुलिस में आने का एक ही मकसद समाज को अपराध मुक्त बनाना है।
निर्मल कुमार इस समय थाना शाहबाद में बतौर प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक श्री निर्मल कुमार को प्रवाचक एसपी एसआई विशाल कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी एएसआई धर्मन्द्र कुमार, पीएसआई महेश कुमार, जगबीर सिंह और पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बधाई दी।
[ad_2]
Source link