[ad_1]
.
विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जागरूकता दौड़ इंडोर स्टेडियम दुमका से शुरू हुई। इसमें सरकारी अधिकारियों के साथ निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि जैन ने रन फॉर वोट दौड़ को हरी झंडी दिखाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य को लेकर जिले में स्वीप कोषांग के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौड़ के समापन पर सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
[ad_2]
Source link