[ad_1]
जयपुर में दिवाली पर रोशनी और पटाखों के साथ संस्कृति की खूबसूरती की अलग ही झलक देखने को मिलती है।
दिवाली को देशभर में अलग सा क्रेज रहता है, यहां लोग दिवाली अपने परिवार के साथ ही सेलिब्रेट करते हैं। जयपुर में दिवाली पर रोशनी और पटाखों के साथ संस्कृति की खूबसूरती की अलग ही झलक देखने को मिलती है। इसी खूबसूरती को देखने के लिए देश-दुनिया से लोग भी जयप
.
सभी ने खातीपुरा स्थित एक परिवार के घर पर दिवाली सेलिब्रेट की।
राजपूताना हॉलीडे मेकर्स के डायरेक्टर संजय कौशिक ने बताया कि दिवाली पर सैकड़ों की संख्सा में टूरिस्ट जयपुर आते हैं। ये सिर्फ दिवाली सेलिब्रेशन को देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं। फ्रांस से आए दल को हमने भारतीय परम्परा के अनुसार दिवाली सेलिब्रेशन होता है, उसे लाइव दिखाने का प्रयास किया। एक परिवार के घर पर हमने पारम्परिक अंदाज में उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी ने लक्ष्मी पूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद सभी ने जमकर पटाखे छुड़ाए और फिर राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाया।
सभी ने यहां दिवाली के सेलिब्रेशन को अपने मोबाइल में भी कैद किया।
यहां पर्यटकों ने पटाखे भी छुड़ाए और जयपुर की आतिशबाजी को भी निहारा।
सभी का पारम्परिक अंदाज में साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया था।
फ्रांस से 19 सदस्यी दल जयपुर आया हुआ है।
[ad_2]
Source link