[ad_1]
Diwali Celebrations 2024 In Foreign: दिवाली का पर्व सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है. आज गुरुवार (31 अक्टूबर) को अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तक दीपों के इस पर्व की धूम देखने को मिली. अमेरिका के राष्ट्रपति से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री तक ने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस दिवाली, हम प्रकाश के संग्रह में शक्ति दिखाएं. ज्ञान का प्रकाश, एकता का प्रकाश, सत्य का प्रकाश. स्वतंत्रता का प्रकाश, लोकतंत्र का प्रकाश, एक ऐसे अमेरिका का प्रकाश जहां कुछ भी संभव है.
ब्रिटेन के पीएम ने क्या कहा?
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि यूके में दिवाली मना रहे सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरे उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं. यह एक साथ आने, प्रचुरता और स्वागत का समय है और यह हमारी आंखों को उस प्रकाश पर टिकाने का क्षण है जो हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करता है.
इजरायल के विदेश मंत्री ने क्या कहा?
इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज़ ने गुरुवार को दिवाली के अवसर पर भारतीयों को शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि उनका देश भी भारत की तरह लोकतंत्र, स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य के मूल्यों को साझा करता है.
ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मनी दिवाली
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने मेलबर्न स्थित सीए मुख्यालय में दिवाली मनाई. वहीं, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनौस्कास ने कहा कि दिवाली – जिसे प्रकाश का त्योहार भी कहा जाता है – पूरे भारत में मनाई जाती है और आज रात मुझे एडिलेड स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में इसे मनाने का मौका मिला.
न्यूजीलैंड की दिवाली
न्यूजीलैंड की प्राकृतिक संसाधन एवं वानिकी मंत्री के निजी सहायक मर्फी गैलाघर ने कहा कि न्यूमार्केट लायंस हॉल कम्युनिटी सेंटर में अंधकार पर विजय का उत्सव दिवाली मनाया गया, जिसमें खेलों, नृत्यों और वार्तालाप के माध्यम से निवासियों के बीच शांति, खुशी और आशावाद को बढ़ावा दिया गया. मेरे परिवार की ओर से आपके परिवार को हैप्पी दिवाली.
ये भी पढ़ें: भारतीय-चीनी सैनिकों ने खास अंदाज में मनाई दीवाली, सीमा पर मिठाइयों की अदला-बदली
[ad_2]
Source link